Never Give Up Quotes in Hindi | कभी प्रयास करना नहीं छोड़ें 2017
- April 27, 2016
- By Unknown
- 0 Comments
सफल होना है तो अंतिम साँस तक लड़ते रहे ।
अगर आप कभी हार नहीं मानते है, तो फिर आप सफल हो जाएगें ।
नाकामयाबी से लड़ते रहो, गिरने के बावजूद हर बार उठते रहो, बार-बार प्रयास करते रहो और कभी हिम्मत मत हारो (Never Give Up) ।
कोशिश करते रहें, कभी विश्वास करना मत छोड़े, कभी हार मत माने आपका दिन ज़रुर आएगा ।
आपके सपने आपके जीवन का उद्देश्य हैं इसलिए कभी हार नहीं माने और अपने सपनों को बीच में ना छोड़े ।
सिर्फ इसलिए मत छोड़ दे, कि चीज़े कठिन हैं क्योंकि शुरुआत हमेशा कठिन होती है ।
कभी हार मत मानो । आज कठिन है, कल इस से भी बदतर होगा, लेकिन परसों धूप खिलेगी ।
विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी विजेता नहीं बनते ।
विजेता वह नहीं है जो कभी नहीं हारता लेकिन विजेता वह है जो कभी हार नहीं मानता ।
हार मान कर छोड़ देना सबसे आसान बात है लेकिन बिना हारे, बिना थके, संघर्ष करते रहना यह विजेता के असली गुण है ।
यह जो कभी हार नहीं मानता है, उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है ।
चमत्कार केवल उन लोगों के लिए होता है, जो कभी हार नहीं मानते है ।
गिरते रहो, भटकते रहो, सीखते रहो लेकिन कभी हार मत मानो ।
उठो, खड़े हो, कड़ी मेहनत (Hard Work) करो, संघर्ष (Struggle) करो लेकिन कभी हार मत मानो (Never Give Up) ।
कभी हार मत माने क्योंकि एक पल में खेल बदल सकता है और आप जीत सकते है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कैसा महसूस कर रहे हो, उठो , तैयार हो, अपना खेल दिखाओ, और कभी हार मत मानो ।
कभी हार मत मानो । जीवन में समाप्ति जैसी कोई चीज नहीं है । यहाँ तक कि विफलता भी एक नई शुरुआत है ।
आज का संघर्ष कल आपकी ताकत बन जायेगा । इसलिए कभी भी संघर्ष के सामने हिम्मत मत हारो ।
सपने सच नहीं होंगे अगर आप प्रयास करना छोड़ देंगे । आपके सपनों को हक़ीकत बनाने के लिए प्रत्येक दिन आपके पास अवसर आते है इस लिए कभी हिम्मत मत हारो और प्रयास करते रहो ।
तुम्हें चीखने की अनुमति है, तुम्हें रोने की अनुमति है, लेकिन हार मानने की अनुमति नहीं है ।
भगवान ने आपको यह जीवन इस लिए दिया है, क्योंकि वह जानते हैं कि आप इसे जीने के लिए काफी मजबूत हैं । इस लिये कभी हिम्मत मत हारो (Don’t Give Up) ।
आपको हिम्मत कभी हारनी नहीं चाहिए । कितनी भी मुश्किल स्थिति हो, हमेशा आपको मानना चाहिए कि कुछ सुंदर घट रहा है ।
0 comments